Posts

सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देते हुए प्रशिक्षक रवि सिंह

सेल्फ़ डिफेंस की ट्रेनिंग देते हुये विशाल एंड प्रिंस डांस एकेडमी अनपरा सोनभद्र में रवि सिंह  ताईक्वांडो प्रशिक्षक । रवि सिंह जो ताईक्वांडो 2 डॉन ब्लैक बेल्ट  अंतरराष्ट्रीय प्लेयर है वह बालिकाओं को ताईक्वांडो आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दे रहे है  जिसमे पंच ,किक, ब्लॉकिंग, और गले का छुड़ाना,हाथ का छुड़ाना,बाल का छुड़ाना, कन्धे का छुड़ाना,आदि सुरक्षा के दाओं पेच बातये की हमे रोड पे अगर कोई छेड़ता है तो उनको कैसे जवाब देना है और अपनी सुरक्षा भी कैसे करनी है। एकेडमी के सर सुभाष राज और प्रिंस राज जी ने बताय की मार्शल आर्ट  हमारे लिए बहुत जरूरी है इससे हम मुसीबत में अपनी सुरक्षा कर सकते है तो हम सब को ताईक्वांडो की ट्रेनिंग लेनी चाहिये और आप सब भी ध्यान से सीखे ।

शैलेन्द्र कुमार मिश्र

--प्रेस विज्ञप्ति -- सोनभद्र जिले के ताइक्वांडो खिलाडियों ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 6 रजत सहित 11 पदकों पर उत्तर प्रदेश की विजेता मुहर लगाकर किया कब्ज़ा।                                       सोनभद्र ताइक्वांडो एसोसिएशन के 10 खिलाड़ियों ने 1st भगवान बिरसा मुंडा ओपन नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2019, जो कि झारखंड ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वाधान में खेल गांव रांची स्थित हरिवंश ताना भगत इंडोर स्टेडियम में 4 से 7 जुलाई  2019 तक आयोजित हुई , में बेहतर प्रदर्शन करते हुए  हुए  उत्तर प्रदेश की पदक श्रृंखला में सोनभद्र जनपद की ओर से 11  पदक जोड़ते हुए  उत्तर प्रदेश की टीम को द्वितीय स्थान प्राप्त करने मेंं महत्वपूर्ण भूमिका निभाई| प्रथम स्थान पर मेजबान टीम झारखंड का कब्जा बरकरार रहा। सोनभद्र ताइक्वांडो एसोसिएशन  के टीम कोच राहुल कुमार गुप्ता व मैनेजर  विमलेश चंद्र दीक्षित के हवाले से मिली खबर के अनुसार एसोसिएशन के खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करते हुए उत्तर प्रदेश का झंडा बुलंद करते हुए विभिन्न भार व उम्र वर्गों के अंतर्गत खेलते हुए फाइनल मैच तक  की प्रतिस्पर्धा को  सम्मानजनक तरीके से लगातार विजय

Shailendra Kumar Mishra

धूमधाम से मनाया गया 72वा स्वंत्रतादिवश माँ महा मैत्रायणी योगिनी इंटरमीडिएट कॉलेज म्योरपुर सोनभद्र में हर्षोल्लाश के साथ स्वंत्रतादिवश समारोह मनाया गया।सबसे पहले राष्ट्रीय ध्वज पहरया गया फिर राष्ट्रीयगान हुआ। इसके पश्चात बहुत से कार्यक्रम हुए।तत्पश्चात संबोधन हुआ।इसके बाद पुरस्कार बाटा गया,पुरस्कार बांटने वालों में श्रीमती डॉक्टर मधु सिंह, संगीता सिंह,संध्या सा,नीलम पांडे,रेनू सिंह, विनीता सिंह,सुचिता सिंह,विष्णु प्रसाद जायसवाल,प्रबंधक अशोक कुमार मोर,उपाध्यक्ष डॉ पीके विश्वास,जेपी सिंह,सुरेंद्र प्रताप सहायक खंड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर,हलबीब खान नीति आयोग,श्रीमती प्रियंका यादव नीति आयोग,श्रीमती मंगला मिश्रा,श्री राम कुंवर सिंह,दया शंकर जी,रामाधार जी,श्री कृष्णा तिवारी,श्री शेषनाथ तिवारी(प्रधानाचार्य),श्री रामाधार जी आदि लोग मुख्य रूप से रहें। इन्ही लोगो द्वारा विद्यालय में आज 15 अगस्त को 150 पौधों का पौधरोपण किया गया। विद्यालय प्रांगण में मां महा मैत्रायणी योगिनी इंटरमीडिएट कॉलेज म्योरपुर में सबके उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।उसके साथ ही साथी विद्यालय के बच्चे एवं बच्चियों को छा

Shailendra Kumar Misha News

ट्रेन की चपेट में आने से वृद्धा की मौत दुद्धी। कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग दो स्थानों पर हुए ट्रेन हादसे में एक वृद्धा की मौत हो गई। जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। जानकारी मिलने पर पुलिस शव को पीएम के लिए सीएचसी दुद्धी ले गई। सुबह करीब नौ बजे झारो स्टेशन से चोपन से चलकर बरवाडीह जाने वाली डाउन पैसेंजर ट्रेन दुद्धी स्टेशन की तरफ बढ़ी। कुछ ही दूरी पर ट्रेन के गेट पर खड़ी एक युवती गिर पड़ी। जीआरपी की मदद से स्टेशन मास्टर ने घायल युवती को सीएचसी दुद्धी भिजवाया। यहां प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉ. विनोद ने मोनी (18) को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। युवती के पर्स मेें मिले कार्ड से उसकी पहचान मोनी पुत्री लालबहादुर निवासी रेनुकूट के रूप में हुई। युवती के अचेत होने के कारण वह कैसे गिरी, इसका पता नहीं चल सका। उधर धनौरा गांव में गेट नंबर 7 के पास दोपहर करीब 12 बजे रेलवे लाइन पार करते समय डाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक वृद्धा की मौत हो गई। सहायक स्टेशन मास्टर कमलेश कुमार ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस के मुताबिक धनौरा गांव निवासी शिवकुमारी (70) अपने घर से कुछ दूरी पर रेलव

Shailendra Kumar Mishra

विस्थापन के 70 वर्षो के बाद भी दस्तावेजो मे आबादी शून्य म्योरपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत डडिहरा के अन्तर्गत  आने वाले राजस्व गांव बदुरा  (टंगापाथर )की आबादी आज भी सरकारी दस्तावेजो जैसे:-मतदाता सूची, 2011 सर्वे सूची, परिवार रजिस्टर इत्यादि आज तक दुरुस्त नही हो सका है ।ग्रामीण ब्लाक कार्यालय कुटुंब रजिस्टर व आवास, शौचालय इत्यादि के आवंटन से सम्बन्धित जानकारी लेने जाते है तो पता चलता है कि तुम्हारे गांव की आबादी जन शून्य है,जबकि उक्त गांव मे शासन द्वारा स्कूल,सामुदायिक भवन, विधुतिकरण व अन्य कार्य हुए है।यहा तक की पूर्ववर्ती सरकारो ने बदुरा को अम्बेडकर गांव घोषित किया था, परन्तु दस्तावेजो मे जन शून्य होना सरकार की उदासीनता को दर्शाता है।युवा सपा नेता संत कुमार यादव उर्फ संतु ने शासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए तत्काल दस्तावेजो मे सर्वे कराकर जनसंख्या अंकित कराने की मांग की है।इस मौकेपर ग्राम प्रधान मेवा लाल यादव,रामगुलाम खरवार,ब्रिज लाल खरवार,रामगनेश,दयाशंकर गोड समेत दर्जनो लोग मौजूद रहे। शैलेन्द्र कुमार मिश्र Mss न्यूज़ जिला संबाददाता सोनभद्र

Shailendra Kumar Mishra News

चोपन रेलवे स्टेशन पर उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड जनपद सोनभद्र द्वारा चल रहे निःशुल्क जल सेवा शिविर का हुआ समापन । जलसेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं होती है।स्काउट ने लोगों को तपती दुपहरी में पानी पिलाकर पुनित कार्य किया है,उक्त विचार डॉ बिजेंन्द्र सिंह जिला मुख्यायुक्त सोनभद्र ने चोपन रेलवे स्टेशन पर चल रहे निःशुल्क जल सेवा शिविर के समापन के अवसर पर कही। इस अवसर पर चोपन के सभासद धीरज जायसवाल ने कहा कि स्काउट का सेवा कार्य बधाई के योग्य है,इस सेवा कार्य को हर वर्ष करने की जरूरत हैं। हम सभी इस कार्यक्रम को पूरा सहयोग प्रदान करेंगे। आये हुए अतिथियों का स्वागत जिला प्रशिक्षण आयुक्त सैयद अनवर हुसैन और आभार डॉ0 बी0के0सिंह महादेव ने किया। उक्त अवसर पर प्रमोद कुमार,शुभम कुमार सोनी,रवि सिंह बिहारी,दीपक कुमार यादव,शैलेन्द्र कुमार मिश्र,पवित्र जायसवाल,अभिषेक जायसवाल,शाहिल, आकाश कुमार,विनोद यादव,देव कुमार,अक्षय,अंशुल,समेत अन्य स्काउट मास्टर और स्काउट मौजूद रहे।कार्यक्रम का सञ्चालन जिला संगठन आयुक्त सुनील कुमार सिंह ने किया। शैलेन्द्र कुमार मिश्र Mss न्यूज़ जिला संबाददाता सोनभद्र

Shailendra Kumar Mishra News

उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड जनपद - सोनभद्र के तत्वाधान में निःशुल्क पेयजल कार्यक्रम का उद्घाटन जनपद-सोनभद्र के चोपन रेलवे स्टेशन पर 22 मई 2018 को सुबह 11. 30 निःशुल्क पेयजल कार्यक्रम का उद्घाटन होना है आप सभी उक्त कार्यक्रम में सादर आमंत्रित है।.....सुनील कुमार सिंह, जिला संगठन आयुक्त, जनपद-सोनभद्र। शैलेन्द्र कुमार मिश्र Mss न्यूज़ जिला संबाददाता सोनभद्र