Posts

Showing posts from June, 2018

Shailendra Kumar Misha News

ट्रेन की चपेट में आने से वृद्धा की मौत दुद्धी। कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग दो स्थानों पर हुए ट्रेन हादसे में एक वृद्धा की मौत हो गई। जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। जानकारी मिलने पर पुलिस शव को पीएम के लिए सीएचसी दुद्धी ले गई। सुबह करीब नौ बजे झारो स्टेशन से चोपन से चलकर बरवाडीह जाने वाली डाउन पैसेंजर ट्रेन दुद्धी स्टेशन की तरफ बढ़ी। कुछ ही दूरी पर ट्रेन के गेट पर खड़ी एक युवती गिर पड़ी। जीआरपी की मदद से स्टेशन मास्टर ने घायल युवती को सीएचसी दुद्धी भिजवाया। यहां प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉ. विनोद ने मोनी (18) को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। युवती के पर्स मेें मिले कार्ड से उसकी पहचान मोनी पुत्री लालबहादुर निवासी रेनुकूट के रूप में हुई। युवती के अचेत होने के कारण वह कैसे गिरी, इसका पता नहीं चल सका। उधर धनौरा गांव में गेट नंबर 7 के पास दोपहर करीब 12 बजे रेलवे लाइन पार करते समय डाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक वृद्धा की मौत हो गई। सहायक स्टेशन मास्टर कमलेश कुमार ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस के मुताबिक धनौरा गांव निवासी शिवकुमारी (70) अपने घर से कुछ दूरी पर रेलव

Shailendra Kumar Mishra

विस्थापन के 70 वर्षो के बाद भी दस्तावेजो मे आबादी शून्य म्योरपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत डडिहरा के अन्तर्गत  आने वाले राजस्व गांव बदुरा  (टंगापाथर )की आबादी आज भी सरकारी दस्तावेजो जैसे:-मतदाता सूची, 2011 सर्वे सूची, परिवार रजिस्टर इत्यादि आज तक दुरुस्त नही हो सका है ।ग्रामीण ब्लाक कार्यालय कुटुंब रजिस्टर व आवास, शौचालय इत्यादि के आवंटन से सम्बन्धित जानकारी लेने जाते है तो पता चलता है कि तुम्हारे गांव की आबादी जन शून्य है,जबकि उक्त गांव मे शासन द्वारा स्कूल,सामुदायिक भवन, विधुतिकरण व अन्य कार्य हुए है।यहा तक की पूर्ववर्ती सरकारो ने बदुरा को अम्बेडकर गांव घोषित किया था, परन्तु दस्तावेजो मे जन शून्य होना सरकार की उदासीनता को दर्शाता है।युवा सपा नेता संत कुमार यादव उर्फ संतु ने शासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए तत्काल दस्तावेजो मे सर्वे कराकर जनसंख्या अंकित कराने की मांग की है।इस मौकेपर ग्राम प्रधान मेवा लाल यादव,रामगुलाम खरवार,ब्रिज लाल खरवार,रामगनेश,दयाशंकर गोड समेत दर्जनो लोग मौजूद रहे। शैलेन्द्र कुमार मिश्र Mss न्यूज़ जिला संबाददाता सोनभद्र

Shailendra Kumar Mishra News

चोपन रेलवे स्टेशन पर उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड जनपद सोनभद्र द्वारा चल रहे निःशुल्क जल सेवा शिविर का हुआ समापन । जलसेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं होती है।स्काउट ने लोगों को तपती दुपहरी में पानी पिलाकर पुनित कार्य किया है,उक्त विचार डॉ बिजेंन्द्र सिंह जिला मुख्यायुक्त सोनभद्र ने चोपन रेलवे स्टेशन पर चल रहे निःशुल्क जल सेवा शिविर के समापन के अवसर पर कही। इस अवसर पर चोपन के सभासद धीरज जायसवाल ने कहा कि स्काउट का सेवा कार्य बधाई के योग्य है,इस सेवा कार्य को हर वर्ष करने की जरूरत हैं। हम सभी इस कार्यक्रम को पूरा सहयोग प्रदान करेंगे। आये हुए अतिथियों का स्वागत जिला प्रशिक्षण आयुक्त सैयद अनवर हुसैन और आभार डॉ0 बी0के0सिंह महादेव ने किया। उक्त अवसर पर प्रमोद कुमार,शुभम कुमार सोनी,रवि सिंह बिहारी,दीपक कुमार यादव,शैलेन्द्र कुमार मिश्र,पवित्र जायसवाल,अभिषेक जायसवाल,शाहिल, आकाश कुमार,विनोद यादव,देव कुमार,अक्षय,अंशुल,समेत अन्य स्काउट मास्टर और स्काउट मौजूद रहे।कार्यक्रम का सञ्चालन जिला संगठन आयुक्त सुनील कुमार सिंह ने किया। शैलेन्द्र कुमार मिश्र Mss न्यूज़ जिला संबाददाता सोनभद्र