Shailendra Kumar Mishra

विस्थापन के 70 वर्षो के बाद भी दस्तावेजो मे आबादी शून्य

म्योरपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत डडिहरा के अन्तर्गत  आने वाले राजस्व गांव बदुरा  (टंगापाथर )की आबादी आज भी सरकारी दस्तावेजो जैसे:-मतदाता सूची, 2011 सर्वे सूची, परिवार रजिस्टर इत्यादि आज तक दुरुस्त नही हो सका है ।ग्रामीण ब्लाक कार्यालय कुटुंब रजिस्टर व आवास, शौचालय इत्यादि के आवंटन से सम्बन्धित जानकारी लेने जाते है तो पता चलता है कि तुम्हारे गांव की आबादी जन शून्य है,जबकि उक्त गांव मे शासन द्वारा स्कूल,सामुदायिक भवन, विधुतिकरण व अन्य कार्य हुए है।यहा तक की पूर्ववर्ती सरकारो ने बदुरा को अम्बेडकर गांव घोषित किया था, परन्तु दस्तावेजो मे जन शून्य होना सरकार की उदासीनता को दर्शाता है।युवा सपा नेता संत कुमार यादव उर्फ संतु ने शासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए तत्काल दस्तावेजो मे सर्वे कराकर जनसंख्या अंकित कराने की मांग की है।इस मौकेपर ग्राम प्रधान मेवा लाल यादव,रामगुलाम खरवार,ब्रिज लाल खरवार,रामगनेश,दयाशंकर गोड समेत दर्जनो लोग मौजूद रहे।

शैलेन्द्र कुमार मिश्र
Mss न्यूज़
जिला संबाददाता सोनभद्र

Comments

Popular posts from this blog

शैलेन्द्र कुमार मिश्र

सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देते हुए प्रशिक्षक रवि सिंह

Shailendra Kumar Mishra News