Posts

Showing posts from April, 2018

Shailendra Kumar Mishra News

चालक की फोटो खींचने वालो को मिलेगा इनाम सोनभद्र। बस समेत अन्य सवारी वाहनों के चालक यदि गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात करें तो यात्री उनकी फोटो खींच कर एआरटीओ कार्यालय को दें। फोटो देने वाले यात्रियों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। वहीं चालकों से जुर्माना वसूला जाएगा। यात्रा के दौरान यात्रियों की सुरक्षा को लेकर संभागीय परिवहन विभाग द्वारा योजना तैयार की जा रही है। रोक के बावजूद अधिकांश चालक वाहन चलाते समय मोबाइल से वार्ता करते हैं, जिससे सड़क हादसे हो रहे हैं इस पर रोक लगाने के लिए संभागीय परिवहन विभाग ने पहल शुरू कर दी है। परिवहन विभाग योजना बना रहा है कि जो यात्री वाहन चलाते वक्त चालक का मोबाइल से बात करते हुए फोटो खींच कर कार्यालय को उपलब्ध कराए उसे प्रोत्साहन राशि दी जाए। जिन चालकों की फोटो होगी उनसे जुर्माना वसूल कर उसी में से कुछ धनराशि दी जाएगी। ताकि चालक वाहन चलाते वक्त मोबाइल का प्रयोग न करें। एआरटीओ एसपी सिंह ने कहा कि वाहन चलाते वक्त मोबाइल का प्रयोग करना अपराध है। अक्सर शिकायत मिलती है कि सवारी वाहनों के अधिकांश चालक वाहन चलाते वक्त मोबाइल से बात करते हैं, ऐसे में हादसे होने

Shailendra Kumar Misha News

पानी के लिए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, नारेबाजी वैनी। नगवां ब्लॉक के ग्राम पंचायत सेमरिया में बने पानी टंकी से लोगों को पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। यहां की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। इससे नाराज ग्रामीणों ने रविवार को गांव में प्रदर्शन किया। पाइप लाइन की मरम्मत कराकर पेयजल आपूर्ति बहाल कराने की मांग की। सेमरिया में वर्ष 2015 में जल निगम से निर्मित पानी की टंकी ग्रामीणों की प्यास बुझाने में अनुपयोगी साबित हो रही है। पेयजल संकट से उबरने के ग्रामीणों को अन्य संसाधनों का सहारा लेना पड़ रहा है। ग्राम पंचायत सेमरिया व ब्लाक मुख्यालय से सटे ग्राम तेलाड़ी के ग्रामीणों की माने तो सेमरिया में स्थापित पानी की टंकी से विगत दो माह से पेयजल की आपूर्ति बाधित है। इससे तेलाड़ी वासियों को भीषण गर्मी में पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। करीब 1.11 करोड़ के लागत से निर्मित पानी की टंकी तेलाड़ी वासियों के लिए अनुपयोगी साबित हो रही है। जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश ब्याप्त है। नाराज ग्रामीणों ने रविवार को प्रदर्शन कर जल निगम के खिलाफ नारेबाजी की। श्याम

Shailendra Kumar Misha News

सोनभद्रः शादी समारोह से वापस आ रहे कार सवार चार लोगों की सड़क हादसे में मौत यूपी के सोनभद्र में रविवार रात सड़क हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। सभी लोग एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस अपने घर जा रहे थे। जानकारी के अनुसार चोपन गांव निवासी मुकेश पूरी (22), विनोद सिंह गोंड़ (25), दिलीप सिंह गोंड़ (55), राम किशुन पटेल (55) और कन्हैया गोंड़ (25) रविवार की रात दुद्धी से एक शादी समारोह में शमिल होने गए थे। पांचों लोग रात में ही वैगनआर कार से घर के लिए वापस निकले। रास्ते में चोपन थाना क्षेत्र के गुरमुरा गांव के पास करीब 12 बजे अज्ञात वाहन ने उनकी कार को टक्कर मार दी। जिससे मुकेश, विनोद, दिलीप और राम किशुन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कन्हैया गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। शैलेन्द्र कुमार मिश्र Mss न्यूज़ जिला संबाददाता सोनभद्र

Shailendra Kumar Mishra News

सूखा राहत पैकेट से लाभांवित होंगे 6055 सोनभद्र। यूपी सरकार ने जिले को सूखा प्रभावित घोषित कर दिया है। सरकार ने सूखा प्रभावितों को 45 किग्रा का राहत पैकेट देने का एलान किया है। इसके तहत जिले के 60558 अंत्योदय परिवारों को शासन की इस योजना का लाभ मिलेगा। डीएम अमित कुमार सिंह ने तीनों तहसीलों के एसडीएम को अंत्योदय परिवारों की सूची सत्यापन के लिए भेज दी है। इनमें से जिन परिवारों का नाम राहत पैकेट देने लायक नहीं होगा, उन्हें इसमें से हटा दिया जाएगा। जिले में पिछले कुछ सालों से औसत बारिश न होने से किसान से लेकर हर वर्ग परेशान हैं। पिछले वर्ष भी जिले में सूखा पड़ा था और इस वर्ष भी यूपी सरकार ने जिले को सूखा प्रभावित घोषित किया है। हाल में ही सरकार ने निर्णय लिया है कि सूखा प्रभावितों को राहत पैकेट वितरित किया जाएगा। यह राहत पैकेट अंत्योदय परिवारों को देना है। इसको लेकर कार्रवाई भी शुरू हो गई है। जिला आपदा राहत कमेटी का गठन मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में किया जा चुका है और राहत पैकेट देने के लिए टेंडर की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। समिति में एडीएम वित्त एवं राजस्व, वरिष्ठ जिला कोषाधि

Shailendra Kumar Mishra News

कर्मचारियों ने चलाया स्वच्छता अभियान ओबरा(सोनभद्र)। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत अभियान के तहत 1320 मेगावाट क्षमता के ओबरा सी का निर्माण कर रही कोरियन कंपनी के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने नगर के विभिन्न हिस्सों में स्वच्छता अभियान चलाया। कोरियन कंपनी दुसान पावर सिस्टम इंडिया के कर्मियों ने ओबरा सी कार्यालय से रैली निकालकर आंबेडकर चौक, सेक्टर छह सहित कई अन्य क्षेत्रों में स्वच्छता में अपनी सहभागिता दी। इस दौरान कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि लोगों को न तो स्वयं गंदगी फैलानी चाहिए और न ही किसी और को फैलाने देना चाहिए। लोग स्वच्छता के प्रति आगे आएं और समाज में नई मिसाल कायम करें। इस मौके पर कंपनी के स्थानीय प्रमुख बीसी किम एवं महाप्रबंधक प्रशासन जेरी किम, मिनेको, ओएस किम, रामचंद्रन, जयंता, अगिनेश सहित तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।

Shailendra Kumar Mishra News

*मा0मुख्यमन्त्री जी के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत जनपद में लागू होगा रूट डायवर्जन* दिनांक-24-04-2018 को मा0 मुख्यमन्त्री उ0प्र0 श्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित नगर आगमन के दृष्टिगत जनपद में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाये जाने हेतु रूट डायवर्जन निम्नानुसार रहेगा-- 1-नरायणपुर-चुनार की तरफ से मीरजापुर शहर को आने वाले समस्त भारी वाहनों को शहर की तरफ आने से रोककर अन्य मार्गों पर डायवर्ट किया जायेगा। 2-औराई से मीरजापुर शहर की तरफ आने वाले समस्त भारी वाहनों को पुलिस चौकी टेढ़वा पर रोक दिया जायेगा। 3-गोपीगंज से मीरजापुर शहर की तरफ आने वाले समस्त भारी वाहनों को पुलिस चौकी चेतगंज पर रोक दिया जायेगा। 4-हिन्दुवारी जनपद सोनभद्र से मीरजापुर की ओर आने वाले समस्त भारी वाहनों को रोककर अन्य मार्गों से डायवर्ट किया जायेगा। 5-माण्डा जनपद इलाहाबाद से मीरजापुर शहर की ओर आने वाले भारी वाहनों को पुलिस चौकी गैपुरा पर रोककर अन्य मार्गों से डायवर्ट किया जायेगा। 6-रीवां म0प्र0 से हलिया होते हुये लालगंज आने वाले भारी वाहनों को ड्रमन्डगंज से कोरांव (इलाहाबाद) की तरफ डायवर्ट किया जायेगा। 7-ल

Shailendra Kumar Mishra News

रेणुकूट में हीरोइन जैसे जानलेवा मादक पदार्थों की हो रही खुलेआम बिक्री,जनाक्रोश Mss न्यूज़ से शैलेन्द्र कुमार मिश्र की बिशेष रिपोर्ट -8840518206 सोनभद्र जिले के रेणुकूट नगर व स्थानीय कस्बे में इन दिनों मादक पदार्थों की अवैध बिक्री व उनके उपभोग करने वालो कि संख्या बढ़ती जा रही है। इसके कारण यहाँ का वातावरण प्रदूषित होता जा रहा है। मालूम हो कि इन कस्बो में अवैध गांजा शराब के अलावा हीरोइन की बिक्री सर्वविदित है। इसमें युवा वर्ग बुरी तरह से जकड़ता जा रहा है। कुछ तो पुलिस द्वारा पकड़ में भी आये हैं। जिसका लोगों में पुलिस के प्रति सराहनीय चर्चा है,तो वही दूसरी तरफ यह भी सवाल है कि आखिर हर बार एक ही नाम के ब्यक्ति को क्यों पकड़ कर जेल भेजा जाता है। सूत्रों की माने तो पचासों की संख्या में रेणुकूट, पिपरी,मूर्धवा, खाड़पाथर जैसे जगहों में लोग धड़ल्ले से अपना धन्धा चला रहे है। इससे जनता में चर्चा का विषय बना हुआ है। कही न कही पुलिस के कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहा है। अभी हाल ही में 2 लोगो को जेल भेजा गया था सूत्रों की माने तो कल रात प्रशाशन ने तीन युवा व्यवसायी हीरोइन बिक्री करने वालो को पकड़ा था,परन्

Shailendra Kumar Mishra News

डडिहरा मे 6 माह से ट्रांसफर खराब विद्युत  आपूर्ति ठप ! म्योरपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत डडिहरा मे बिगत छह माह से ट्रांसफर खराब पड़े है, जिसके कारण विद्युत आपूर्ति ठप है! ग्रामीणो द्वारा सूचना देने के बावजूद अधिकारीयो के उदासीन रवैया से आपूर्ति बाधित है, जिसके कारण विद्यालयो व अन्य प्रशासनिक कार्यो मे अवरोध पैदा हो गया है तथा शासन के मंशा के अनुसार गांव मे 12 घण्टे बिजली देने का वादा महज अनौपचारिकता प्रतित हो रहा है! गाँव के युवा सपा नेता संत कुमार यादव उर्फ संतु ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारो ने डडिहरा गांव को अम्बेडकर गांव व लोहिया गांव के रूप मे चयनित कर मूलभूत सुविधाओ से आच्छादित किया था परन्तु वर्तमान समय मे स्थिति जर्जर हो चुकी है! इसको  उपयोग मे लाया जाना नितांत आवश्यक है! ग्रामीण रामदेव, आत्मा राम, अयोध्या, तरूण ने अविलम्ब ट्रान्सफर बदलने की गुहार लगाई है! शैलेन्द्र कुमार मिश्र जिला संबाददाता सोनभद्र Mss न्यूज़

Shailendra Kumar Mishra News

सोनभद्र-: पिपरी थाना क्षेत्र के डोंगियानाला में पूजा-पाठ का समान प्रवाहित करने गयी 2 महिलायें डूबी, 1 की हुई मौत, एक भर्ती। रेणुकूट(सोनभद्र)-पिपरी थाना क्षेत्र के रिहन्द बांध के डोंगियानाला इलाके में शनिवार की दोपहर पूजा-पाठ का सामान जल में प्रवाहित करने गई दो महिलाएं डूब गई।जिसमें से एक महिला की मौत हो गई।पिपरी निवासी नवल कुमार मिश्र के घर में पूजा हुई थी,पूजा में प्रयुक्त हुई फूल माला को जल में प्रवाहित करने के लिए उनकी पत्नी अंजना मिश्रा उम्र 28 वर्ष अपनी देवरानी जूली मिश्रा 23 वर्ष पत्नी प्रेम मिश्र को साथ में लेकर डोंगियानाला गई।वहाँ पहुचकर दोनों किनारे जाकर पानी में फूल माला इत्यादि डालने लगी।इसी बीच अंजना नामक महिला फिसलकर गिर गई,महिला को गिरते देखकर उसकी देवरानी जूली उसे बचाने के लिए शोर मचाने लगी और पानी मे कूद गयी,लेकिन अंजना को बचाते-बचाते वह खुद भी डूबने लगी। शोर-गुल सुनकर नजदीक ही गाड़ी धो रहे कुछ लोगों ने दौड़कर जूली को खींचकर किनारे कर लिया और दूसरी की तलाश में जुट गए।अंजना के न मिलने पर इसकी सूचना परिजनों और पुलिस को दी गयी।जिसके बाद अंजना के परिवार के साथ ही साथ काफी स

Shailendra Kumar Mishra News

महाविद्यालय की व्यवस्था पूर्ण रूपेड़ हो गयी है खोखली बाबू राम सिंह महाविद्यालय की खोखली ब्यवस्था की एक झलक बाबू राम सिंह महाविधालय में तीन टीचर मिल के चला रहे कालेज बाबू राम सिंह महाविद्यालय में बच्चो का किया जा रहा शोषण कालेज में पढ़ रहे बच्चो ने लगाया आरोप बाबू राम सिंह महाविद्यालय की खोखली ब्यवस्था शर्मशार कर देने वाली है झूठे आश्वाशन दे कर बच्चो को किया गया गुमराह । शैलेन्द्र कुमार मिश्र जिला सम्बाददाता सोनभद्र Mss न्यूज़

Shailendra Kumar Mishra News

म्योरपुर ब्लॉक में बढ़ रही है पेयजल की समस्या। गर्मी का मौसम आते ही खिसकने लगा जल स्तर। म्योरपुर विकास खण्ड के रिहंद के तटवर्ती गाँव डडिहरा, टंगापाथर, सोढो,पडरी,कमरीडाढ गांव मे पेयजल संकट गहरा होने लगा है। लोगो को  अभी से रिहंद जलाशय का प्रदूषित पानी पीना पड़ रहा है। जिसके कारण म्योरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र   मे भी इन गाँव के मरीज की संख्या बहुतायत मात्रा में पहुच रही है। कुछ वर्ष पूर्व  इन गांव मे प्रदूषित पानी के सेवन से दर्जनो लोगो की आकस्मिक मृत्यु हो गयी थी और यह मामला शासन के संज्ञान मे था, परन्तु  अभी तक इस दिशा मे कोई कारगर पहल नही किया गया है, जिससे आए दिन स्थितिया बाद से बदतर होती जा रही है और समस्या जश की तश बनी है। युवा सपा नेता संत कुमार यादव उर्फ संतु ने कहा कि यदि  इन गांव मे शुद्ध पेयजल का समुचित प्रबंध नही किया गया तो ग्रामीण शासन प्रशासन के खिलाफ सड़को पर उतरेंगे। सपा नेता ने शुद्ध पेयजल मुहैया कराने जाने की मांग की है । शैलेन्द्र कुमार मिश्र जिला संबाददाता सोनभद्र Mss न्यूज़

रोजगार की मांग को लेकर भूख हड़ताल शुरू

शैलेन्द्र कुमार मिश्र Mss न्यूज़ जिला संबाददाता (सोनभद्र) : सोनांचल संघर्ष वाहिनी के नेतृत्व में बुधवार को खड़िया परियोजना गेट पर रोजगार की मांग को लेकर क्षेत्रीय बेरोजगारों ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू की। संघर्ष वाहिनी के संयोजक रोशनलाल यादव ने कहा कि जनपद के क्षेत्रीय बेरोजगारों की घोर उपेक्षा की जा रही है। निजी कंपनी द्वारा आदेशों का अवहेलना कर अन्य प्रांत के लोगों को काम पर रखा जा रहा है। क्षेत्रीय बेरोजगारों को प्राथमिकता के आधार पर निजी कम्पनी में 80 फीसद नौकरी दिये जाने की मांग को लेकर काफी दिनों से मांग की जा रही है। क्षेत्रीय बेरोजगार अपनी गुहार संबंधित सभी जगहों पर लगा चुके हैं। मगर इस दिशा में आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। यह अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल तब तक जारी रहेगी जब तक बेरोजगारों को न्याय नहीं मिल जाता है। महासचिव पुष्पेंद्र चौधरी ने कहा कि यह आंदोलन अब निर्णायक रूप लेकर ही समाप्त होगा। बुधवार को भूख हड़ताल पर विशाल गोंड, गुलशन कुमार, विकास कुमार, रामकरन गुप्ता, शीतल प्रसाद आदि भूख हड़ताल पर बैठे रहे। इस अवसर पर विजय विनीत, अरविंद तिवारी, अमित शुक्ला, संजय दुबे, अन्न

Shailendra Kumar Mishra News

मुँह चिढ़ा रही प्रदेश सरकार के आदेशो को रेनुकूट सोनभद्र के सभी स्कूल। रेनुकूट जिला सोनभद्र के रेनुकूट बाजार मे स्थित कॉपी किताब बेचने वाले दुकानदारों की संख्या लगभग बीस पच्चीस है।लेकिन एक या दो दुकानों पर ही बच्चों की किताबे मिलती है।रेनुकूट के लगभग अधिकतर विद्यालयों की किताबे इन्ही चुनिंदा विक्रेताओं की दुकान पर ही क्यो मिलती है।सारे रेनुकूट के कॉपी किताब बेचने वाले दुकानदार आखिर स्कूलों की किताबे क्यो नही बेचते।सोचनीय है।शिक्षा का बाजारीकरण इस कदर हावी है,की अभिभावक लाइन लगा कर अपने बच्चों की शिक्षा के लिए सरेआम शोषित हो रहे है।दाल मे कुछ काला है,या स्कूल प्रबंधन की कमीशनखोरी वृहद जाँच का विषय है।आदरणीय सोनभद्र के जिलाधिकारी महोदय आपसे निवेदन है की इस ज्वलंत विषय पर कार्यवाई करने की कृपा करिये! व विद्यालयों मे नये सत्र के चलने से पहले ही  विद्यालयों मे चलने वाली पुस्तको की एक सूची स्कूल के   नोटिस बोर्ड पर सार्वजनिक चस्पा करवाने के लि ए सारे विद्यालयों को  निर्दैशित करने की कृपा करिये!जिससे की कमीशनखोरी और भष्ट्राचार पर लगाम लग सके।और प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरुप शिक्षा मे सुधार को

Shailendra Kumar Mishra

अधिशाशि अधिकारी प्रदयुमन कुमार की देख-रेख में नगर पंचायत अध्यक्ष रेनुकूट शिव प्रताप सिंह ने किया कार्यभार ग्रहण। आज दिनांक 04/04/2018 को 10 बजे अधिशाशि अधिकारी प्रदयुमन कुमार की देख-रेख में नगर पंचायत अध्यक्ष रेनुकूट शिव प्रताप सिंह उर्फ बबलू सिंह ने सभी सभासदो की उपस्थिति में कार्यभार ग्रहण किया और सभी को विश्वास दिलाया कि मैं जो भी कार्य करूँगा सबकी सहमती से एवं भलाई के लिए करूँगा। कार्यक्रम में सभासद के रूप में वार्ड नंबर 1 से वार्ड नंबर 11तक के मुन्नीलाल, सरिता देवी, मु. अशलम, उमेश चंद्र गुप्ता, कलावती देवी, कुसुम देवी, प्रदीप मौर्या, अशोक सोनकर, रमलू, विजयलक्ष्मी, सहनाजी बेगम आदि लोग उपस्थित रहे। साथ ही समाजसेवी के रूप में रेनुकूट के ही गणमान्य नौशाद आलम(पूर्व सभासद) और विनोद गुप्ता भी रहे। शैलेन्द्र कुमार मिश्र जिला संबाददाता सोनभद्र Mss न्यूज़