Shailendra Kumar Mishra News

चालक की फोटो खींचने वालो को मिलेगा इनाम

सोनभद्र। बस समेत अन्य सवारी वाहनों के चालक यदि गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात करें तो यात्री उनकी फोटो खींच कर एआरटीओ कार्यालय को दें। फोटो देने वाले यात्रियों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। वहीं चालकों से जुर्माना वसूला जाएगा। यात्रा के दौरान यात्रियों की सुरक्षा को लेकर संभागीय परिवहन विभाग द्वारा योजना तैयार की जा रही है।

रोक के बावजूद अधिकांश चालक वाहन चलाते समय मोबाइल से वार्ता करते हैं, जिससे सड़क हादसे हो रहे हैं इस पर रोक लगाने के लिए संभागीय परिवहन विभाग ने पहल शुरू कर दी है। परिवहन विभाग योजना बना रहा है कि जो यात्री वाहन चलाते वक्त चालक का मोबाइल से बात करते हुए फोटो खींच कर कार्यालय को उपलब्ध कराए उसे प्रोत्साहन राशि दी जाए। जिन चालकों की फोटो होगी उनसे जुर्माना वसूल कर उसी में से कुछ धनराशि दी जाएगी। ताकि चालक वाहन चलाते वक्त मोबाइल का प्रयोग न करें। एआरटीओ एसपी सिंह ने कहा कि वाहन चलाते वक्त मोबाइल का प्रयोग करना अपराध है। अक्सर शिकायत मिलती है कि सवारी वाहनों के अधिकांश चालक वाहन चलाते वक्त मोबाइल से बात करते हैं, ऐसे में हादसे होने की संभावना बनी रहती है। सड़क हादसों पर रोक लगाने के लिए गाड़ी चलाते समय मोबाइल से बात करने वाले चालकों से जुर्माना वसूल कर उसमें से कुछ धनराशि फोटो खींचने वालों को देने के लिए रूपरेखा तैयार की जा रही है। कहा कि रोडवेज बसों के चालक भी वाहन चलाते वक्त मोबाइल से वार्ता करेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए विभागीय उच्चाधिकारियों को लिखापढ़ी की जाएगी। 

शैलेन्द्र कुमार मिश्र
Mss न्यूज़
जिला संबाददाता सोनभद्र

Comments

Popular posts from this blog

Shailendra Kumar Mishra News

Shailendra Kumar Mishra

Shailendra Kumar Mishra