शैलेन्द्र कुमार मिश्र

--प्रेस विज्ञप्ति --

सोनभद्र जिले के ताइक्वांडो खिलाडियों ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 6 रजत सहित 11 पदकों पर उत्तर प्रदेश की विजेता मुहर लगाकर किया कब्ज़ा। 
                                     सोनभद्र ताइक्वांडो एसोसिएशन के 10 खिलाड़ियों ने 1st भगवान बिरसा मुंडा ओपन नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2019, जो कि झारखंड ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वाधान में खेल गांव रांची स्थित हरिवंश ताना भगत इंडोर स्टेडियम में 4 से 7 जुलाई  2019 तक आयोजित हुई , में बेहतर प्रदर्शन करते हुए  हुए  उत्तर प्रदेश की पदक श्रृंखला में सोनभद्र जनपद की ओर से 11  पदक जोड़ते हुए  उत्तर प्रदेश की टीम को द्वितीय स्थान प्राप्त करने मेंं महत्वपूर्ण भूमिका निभाई| प्रथम स्थान पर मेजबान टीम झारखंड का कब्जा बरकरार रहा।
सोनभद्र ताइक्वांडो एसोसिएशन  के टीम कोच राहुल कुमार गुप्ता व मैनेजर  विमलेश चंद्र दीक्षित के हवाले से मिली खबर के अनुसार एसोसिएशन के खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करते हुए उत्तर प्रदेश का झंडा बुलंद करते हुए विभिन्न भार व उम्र वर्गों के अंतर्गत खेलते हुए फाइनल मैच तक  की प्रतिस्पर्धा को  सम्मानजनक तरीके से लगातार विजय प्राप्त करते हुए पांच खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक पर अपनी दावेदारी दिखाई परंतु कब्जा जमाने में असफल रहे और उन्हें रजत पदक से सम्मानित किया गया तथा छह अन्य खिलाड़ियों को सेमी फाइनल तक पहुंचकर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

पदक विजेता खिलाड़ी निम्न वत है -- क्यूरीगी इवेंट के अंतर्गत--
1)- वैष्णवी यादव /कैडेट /महिला /अंडर 55kg --रजत पदक (रेणुकूट)
2)-स्नेहा सिंह  / जूनियर/ महिला /ओवर 68 किलोग्राम --रजत पदक(अनपरा)
3)- पलक मिश्रा /कैडेट /महिला /अंडर 47 Kg. --कांस्य पदक(रेणुकूट)
4)- शिवम यादव /कैडेट/ पुरुष/ ओवर 65kg --कांस्य पदक (अनपरा)
5)-साहिल अहमद /जूनियर /पुरुष /अंडर 63 केजी --रजत पदक(ओबरा)
पुमसे इवेंट के अंतर्गत
6)- राहुल कुमार गुप्ता/ सीनियर/ अंडर 30/ पेयर --रजत पदक (रेणुकूट)
7)- वैष्णवी यादव /सीनियर /अंडर 30/ पेयर --रजत पदक(रेणुकूट)
8)-  कनिष्का श्रीवास्तव /कैडेट/ महिला/ सिंगल-- कांस्य पदक(रेणुकूट)
9)- देवांश /कैडेट /पुरुष /सिंगल --रजत पदक(रेणुकूट)
10)-  रवि सिंह /सीनियर/ पुरुष /सिंगल/अंडर 30 --कांस्य पदक (रेणुकूट)
11)- संतोष कुमार यादव /सीनियर /पुरुष/ सिंगल अंडर 50 कांस्य पदक(रेणुकूट) ।

सोनभद्र जनपद के ताइक्वांडो के क्षेत्र में एक बार पुनः ताइक्वांडो खिलाड़ीयों द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर उत्तर प्रदेश राज्य को सोनभद्र के माध्यम से पदक विजेता और चैंपियनशिप ट्राफी उपविजेता होने के इस गौरव की उपलब्धि के लिए ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के सचिव श्री प्रभात कुमार शर्मा एवं उपाध्यक्ष श्री संजय कुमार शर्मा  के साथ प्रतियोगिता के आयोजन सचिव श्री मिथिलेश सिंह राजपूत एवं सीएमए इक्विपमेंट्स के चीफ डायरेक्टर श्री संजीव कुमार जी ने सभी खिलाड़ियों व एसोसिएशन को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
राष्ट्रीय स्तर पर सोनभद्र जनपद का नाम अंकित कराने के लिए सोनभद्र ताइक्वांडो एसोसिएशन के संरक्षक श्री दिग्विजय प्रताप सिंह चेयरमैन श्री असीम कुमार दत्ता उपाध्यक्ष कमलेश सिंह एवं सचिव संतोष कुमार यादव के अलावा एसोसिएशन के सभी वरिष्ठ खिलाड़ी व प्रशिक्षकों ने सभी विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों के साथ साथ कोच राहुल कुमार गुप्ता व विमलेश चंद्र दीक्षित तथा सभी विजेता खिलाड़ियों  के  माता-पिता को बहुत-बहुत बधाइयां दिया ।
बताते चलें कि उक्त प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों के लगभग 1400 खिलाड़ियों ने सभी भार वर्गों एवं आयु वर्गों के अंतर्गत स्वर्ण पदक की दावेदारी हेतु रोमांचक प्रतिस्पर्धा का प्रदर्शन किया । ज्ञात हो कि सोनभद्र जिले के सोनभद्र ताइक्वांडो एसोसिएशन के 19 सदस्यों की टीम उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए भारतवर्ष के सभी राज्यों के ताइक्वांडो खिलाड़ियों को जबरदस्त चुनौती देते हुए पदकों पर अपना नाम अंकित किया ।

सधन्यवाद।
सन्तोष कुमार यादव
राष्ट्रीय रेफरी व प्रशिक्षक
सचिव

Comments

Popular posts from this blog

Shailendra Kumar Mishra News

Shailendra Kumar Mishra

Shailendra Kumar Mishra