Posts

Showing posts from July, 2019

शैलेन्द्र कुमार मिश्र

--प्रेस विज्ञप्ति -- सोनभद्र जिले के ताइक्वांडो खिलाडियों ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 6 रजत सहित 11 पदकों पर उत्तर प्रदेश की विजेता मुहर लगाकर किया कब्ज़ा।                                       सोनभद्र ताइक्वांडो एसोसिएशन के 10 खिलाड़ियों ने 1st भगवान बिरसा मुंडा ओपन नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2019, जो कि झारखंड ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वाधान में खेल गांव रांची स्थित हरिवंश ताना भगत इंडोर स्टेडियम में 4 से 7 जुलाई  2019 तक आयोजित हुई , में बेहतर प्रदर्शन करते हुए  हुए  उत्तर प्रदेश की पदक श्रृंखला में सोनभद्र जनपद की ओर से 11  पदक जोड़ते हुए  उत्तर प्रदेश की टीम को द्वितीय स्थान प्राप्त करने मेंं महत्वपूर्ण भूमिका निभाई| प्रथम स्थान पर मेजबान टीम झारखंड का कब्जा बरकरार रहा। सोनभद्र ताइक्वांडो एसोसिएशन  के टीम कोच राहुल कुमार गुप्ता व मैनेजर  विमलेश चंद्र दीक्षित के हवाले से मिली खबर के अनुसार एसोसिएशन के खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करते हुए उत्तर प्रदेश का झंडा बुलंद करते हुए विभिन्न भार व उम्र वर्गों के अंतर्गत खेलते हुए फाइनल मैच तक  की प्रतिस्पर्धा को  सम्मानजनक तरीके से लगातार विजय