Posts

Showing posts from May, 2018

Shailendra Kumar Mishra News

उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड जनपद - सोनभद्र के तत्वाधान में निःशुल्क पेयजल कार्यक्रम का उद्घाटन जनपद-सोनभद्र के चोपन रेलवे स्टेशन पर 22 मई 2018 को सुबह 11. 30 निःशुल्क पेयजल कार्यक्रम का उद्घाटन होना है आप सभी उक्त कार्यक्रम में सादर आमंत्रित है।.....सुनील कुमार सिंह, जिला संगठन आयुक्त, जनपद-सोनभद्र। शैलेन्द्र कुमार मिश्र Mss न्यूज़ जिला संबाददाता सोनभद्र

Shailendra Kumar Mishra News

सोनभद्र पिपरी रेणुकूट।  पिपरी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कल रात्री 10.30 के  लगभग नौकोटिया के समीप रेणूकूट से वापस काम कर घर वन देवी जाते समय अज्ञात काले रंग की बाईक पर दो लोग सवार थे जिन्होने भाई व बहन को डण्डे से मार कर भागा । पिछे बैठी लडकी के सर पर और आगे स्कूटी चला रहे भाई के हाथ पर मार कर वापस रेणुकूट की तरफ मुड़ करभाग निकले । तुरन्त 100 नम्बर पर जानकारी देकर दोनो को हिण्डालको अस्पताल लाया गया। बताया जाता है की मनबढ रहे ईन लडको पर समय रहते कार्यवाही नही की गयी तो आने वाले समय मे महिलाओ का रेणुकूट काम करना खतरे से खाली नही होगा। यह घटना पहली बार हुआ है, घायल से पूछे जाने पर बताया की नौकोटिया पिपरी रेणुकूट के समिप सामने से  ट्रक की लाईट आख मे लग रही थी और पीछे से रेणुकूट से बाईक सवारो ने अपनी लाईट बुझा कर पीछे से डण्डे से सर पर लडकी को तेज से मारे और भाई के हाथ पर। मगर चोटिल भाई ने बहादूरी दिखाते हुए अपने घर वन देवी की तरफ भागा और वह बाईक सवार रेणुकूट की तरफ भागे। अभी तक प्रसासन को कोई सफलता नही मिली हैं। शैलेन्द्र कुमार मिश्र Mss न्यूज़ जिला संबाददाता सोनभद्र

Shailendra Kumar Mishra News

      जर्जर सड़क से आवागमन बाधित म्योरपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत डडिहरा को जाने वाली सड़क जो कि रासपहरी से पश्चिम दिशा की ओर डडिहरा,सोढो के लिए गयी है। मध्य मे गौवरनार वन क्षेत्र में सड़क की स्थिती काफी जर्जर हो चुकी है। ग्रामीणो को आवागमन में काफी  असुविधा उत्पन्न हो रही है। शादी विवाह व भारी सामान लेकर गांव आने में वाहन कतराते है। युवा सपा नेता संत कुमार यादव उर्फ संतु ने शासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सड़क निर्माण की मांग की है । शैलेन्द्र कुमार मिश्र Mss न्यूज़ जिला संबादाता सोनभद्र

Shailendra Kumar Mishra News

केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं की दी जानकारी सोनभद्र। चुर्क में ग्राम स्वराज्य अभियान का अयोजन किया गया। सदर विधायक भूपेश चौबे, जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा, गोविंद यादव ने जागरूकता यात्रा को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। नुक्कड़ सभा कर केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। यात्रा करमॉंव, वार परसौना, बबुरी, नेवारी, पटना, सिलथम, भीखमपुर, चिरहुलिया, गिरिया होते हुए पन्नूगंज, रामगढ़, वैनी खलियारी समेत अन्य गांवों से होते हुए यात्रा राबट्र्सगंज पहुंच कर सभा के रूप में समापन हुआ। जगह हुए नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए विधायक भूपेश चौबे ने कहा कि केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार जन-जन की विकास के लिए समर्पित है। सरकार का विकास की किरण अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना लक्ष्य है। इस सोच के साथ सरकार ने ग्राम स्वराज्य अभियान शुरूआत की है। इस अभियान के तहत 18 अप्रैल से पांच मई 2018 तक विषेश अभियान चलाकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे पात्र व्यक्ति को पहुंचाने के लिए उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत, किसान कल्याण कार्यशाला, शौच मुक्त गॉंव हेतु जागरू

Shailendra Kumar Mishra News

जानिये- कैसे गाय की मदद से रोजगार पैदा कर रहा सॉफ्टवेयर इंजीनियर गरीब मरीजों की आर्थिक जरूरत के साथ एलोपैथी इलाज की बढ़ती महंगाई ने हृदय को कुछ ऐसा घायल किया कि एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने नौकरी छोड़ देसी कारोबार को अपना लिया।... सोनभद्र [शैलेन्द्र कुमार मिश्र]।  गरीब मरीजों की आर्थिक जरूरत के साथ एलोपैथी इलाज की बढ़ती महंगाई ने हृदय को कुछ ऐसा घायल किया कि एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने नौकरी छोड़ देसी कारोबार को अपना लिया। हालांकि इस राह में पहले तो काफी अनिश्चितता थी लेकिन सभी को झेलते हुए अब बड़ा कारोबार शुरू कर दिया है। बात कर रहे हैं ओबरा निवासी निशांत कुशवाहा की। जो डेढ़ दशक पहले दिल्ली में एक मल्टी नेशनल कम्पनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर का काम करते थे। इंफार्मेशन टेक्नालॉजी के बढ़ते ग्राफ के बीच अपने गांव के दर्द से तड़पते ग्रामीण कुछ ऐसे हावी हुए कि इनके जीवन की दिशा ही बदल गयी। सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के शानदार करियर को छोड़ सड़क पर घायल गायों की सेवा शुरू कर दी। देखते ही देखते सेवा-श्रम से एक गोशाला खोल ली। इस समय गौशाला में मौजूद 30 से अधिक गायों के दूध से देसी उत्पाद मटठा, घी आदि के

Shailendra Kumar Mishra News

बभनी के 14 गांवों में 24 घंटे से ठप है बिजली आपूर्ति सांगोबांध (सोनभद्र)। आंधी से बभनी ब्लॉक के चौना गांव में बिजली का खंभा गिर गया। इससे पिछले 48 घंटे से 14 गांवों में बिजली आपूर्ति ठप है। क्षेत्र में अक्सर आंधी में खंभे और विद्युत तार टूटकर गिर जाते हैं। इससे उपभोक्ताओं को ज्यादातर समय रात अंधेरे में ही गुजारनी पड़ती है। इसको लेकर ग्रामीणों में असंतोष है। खंभा और तार गिरने से अक्सर बिजली आपूर्ति ठप हो जाती है। बभनी और म्योरपुर ब्लॉक के दर्जनों गांवों में आए दिन विद्युत आपूर्ति बाधित होती रहती है। विद्युत उपकेंद्र बभनी व नधिरा से विद्युत आपूर्ति बंद होने से लोगों का जरूरी काम प्रभावित होता है। अभी तीन दिन पूर्व ही कई दिनों से विद्युत आपूर्ति ठप थी। एक दिन के लिए आपूर्ति किसी तरह शुरू भी हुई तो 48 घंटे पहले आई आंधी से चौना गांव में बिजली का खंभा गिर गया। इससे फिर गांवों में लोग बिजली के लिए तरस रहे हैं। बभनी उपकेंद्र के मचबंधवा, बरवें, बकुलिया, घघरा, चौना, बहेराडोल, कोंगा, बैना, फरीपान, सागोबांध, अहीरबुडवा, मनरूटोला, देवहार, खाड़ीटोला गांव में बिजली आपूर्ति ठप है। क्षेत्र के रमेश, रम