Shailendra Kumar Mishra News

केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं की दी जानकारी

सोनभद्र। चुर्क में ग्राम स्वराज्य अभियान का अयोजन किया गया। सदर विधायक भूपेश चौबे, जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा, गोविंद यादव ने जागरूकता यात्रा को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। नुक्कड़ सभा कर केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

यात्रा करमॉंव, वार परसौना, बबुरी, नेवारी, पटना, सिलथम, भीखमपुर, चिरहुलिया, गिरिया होते हुए पन्नूगंज, रामगढ़, वैनी खलियारी समेत अन्य गांवों से होते हुए यात्रा राबट्र्सगंज पहुंच कर सभा के रूप में समापन हुआ। जगह हुए नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए विधायक भूपेश चौबे ने कहा कि केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार जन-जन की विकास के लिए समर्पित है। सरकार का विकास की किरण अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना लक्ष्य है। इस सोच के साथ सरकार ने ग्राम स्वराज्य अभियान शुरूआत की है। इस अभियान के तहत 18 अप्रैल से पांच मई 2018 तक विषेश अभियान चलाकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे पात्र व्यक्ति को पहुंचाने के लिए उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत, किसान कल्याण कार्यशाला, शौच मुक्त गॉंव हेतु जागरूकता अभियान का कार्यक्रम किया जा रहा है। जिला महामंत्री अजीत चौबे, नगर पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र जायसवाल, ब्लॉक प्रमुख अशोक सिंह पटेल, कमलेश चौबे, सुनील सिंह, अरूण सिंह, संतोष शुक्ला, रजनीश रघुवंशी, भूपेन्द्र सिंह, सुभाष पाठक, राकेश मेहता, पप्पू दूबे, ओम प्रकाश चौबे, प्रकाश श्रीवास्तव, बुद्धीनरायण धांगर, अभय पांडेय, मोहन विंद, लल्लू धांगर, जवाहिर धांगर आदि मौजूद रहे।

शैलेन्द्र कुमार मिश्र
Mss न्यूज़
जिला संबाददाता सोनभद्र

Comments

Popular posts from this blog

Shailendra Kumar Mishra News

Shailendra Kumar Mishra

Shailendra Kumar Mishra