Shailendra Kumar Mishra News

मुँह चिढ़ा रही प्रदेश सरकार के आदेशो को रेनुकूट सोनभद्र के सभी स्कूल।
रेनुकूट जिला सोनभद्र के रेनुकूट बाजार मे स्थित कॉपी किताब बेचने वाले दुकानदारों की संख्या लगभग बीस पच्चीस है।लेकिन एक या दो दुकानों पर ही बच्चों की किताबे मिलती है।रेनुकूट के लगभग अधिकतर विद्यालयों की किताबे इन्ही चुनिंदा विक्रेताओं की दुकान पर ही क्यो मिलती है।सारे रेनुकूट के कॉपी किताब बेचने वाले दुकानदार आखिर स्कूलों की किताबे क्यो नही बेचते।सोचनीय है।शिक्षा का बाजारीकरण इस कदर हावी है,की अभिभावक लाइन लगा कर अपने बच्चों की शिक्षा के लिए सरेआम शोषित हो रहे है।दाल मे कुछ काला है,या स्कूल प्रबंधन की कमीशनखोरी वृहद जाँच का विषय है।आदरणीय सोनभद्र के जिलाधिकारी महोदय आपसे निवेदन है की इस ज्वलंत विषय पर कार्यवाई करने की कृपा करिये! व विद्यालयों मे नये सत्र के चलने से पहले ही  विद्यालयों मे चलने वाली पुस्तको की एक सूची स्कूल के   नोटिस बोर्ड पर सार्वजनिक चस्पा करवाने के लि ए सारे विद्यालयों को  निर्दैशित करने की कृपा करिये!जिससे की कमीशनखोरी और भष्ट्राचार पर लगाम लग सके।और प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरुप शिक्षा मे सुधार को बल प्राप्त हो।
शैलेन्द्र कुमार मिश्र
जिला संबाददाता सोनभद्र
Mssन्यूज़

Comments

Popular posts from this blog

Shailendra Kumar Mishra News

Shailendra Kumar Mishra

Shailendra Kumar Mishra