Shailendra Kumar Mishra News

सोनभद्र-: पिपरी थाना क्षेत्र के डोंगियानाला में पूजा-पाठ का समान प्रवाहित करने गयी 2 महिलायें डूबी, 1 की हुई मौत, एक भर्ती।

रेणुकूट(सोनभद्र)-पिपरी थाना क्षेत्र के रिहन्द बांध के डोंगियानाला इलाके में शनिवार की दोपहर पूजा-पाठ का सामान जल में प्रवाहित करने गई दो महिलाएं डूब गई।जिसमें से एक महिला की मौत हो गई।पिपरी निवासी नवल कुमार मिश्र के घर में पूजा हुई थी,पूजा में प्रयुक्त हुई फूल माला को जल में प्रवाहित करने के लिए उनकी पत्नी अंजना मिश्रा उम्र 28 वर्ष अपनी देवरानी जूली मिश्रा 23 वर्ष पत्नी प्रेम मिश्र को साथ में लेकर डोंगियानाला गई।वहाँ पहुचकर दोनों किनारे जाकर पानी में फूल माला इत्यादि डालने लगी।इसी बीच अंजना नामक महिला फिसलकर गिर गई,महिला को गिरते देखकर उसकी देवरानी जूली उसे बचाने के लिए शोर मचाने लगी और पानी मे कूद गयी,लेकिन अंजना को बचाते-बचाते वह खुद भी डूबने लगी। शोर-गुल सुनकर नजदीक ही गाड़ी धो रहे कुछ लोगों ने दौड़कर जूली को खींचकर किनारे कर लिया और दूसरी की तलाश में जुट गए।अंजना के न मिलने पर इसकी सूचना परिजनों और पुलिस को दी गयी।जिसके बाद अंजना के परिवार के साथ ही साथ काफी संख्या में नगरवासी और पिपरी थानाध्यक्ष सुभाष चंद्र राय भी मौके पर पहुंच गए और 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद महिला को बाहर निकाल लिया गया।बाहर निकालने पर लोगों ने देखा कि महिला की सांस चल रही है,महिला को तत्काल हिंडालको चिकित्सालय ले जाया गया,मगर वहाँ पहुचते-पहुचते महिला की मौत हो चुकी थी।डॉक्टरों ने अंजना को देखकर मृत घोषित कर दिया।इस घटना से नगर में शोक सा फैल गया।
शैलेन्द्र कुमार मिश्र
जिला संबाददाता सोनभद्र
Mss न्यूज़

Comments

Popular posts from this blog

Shailendra Kumar Mishra News

Shailendra Kumar Mishra

Shailendra Kumar Mishra