Shailendra Kumar Misha News

पानी के लिए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, नारेबाजी

वैनी। नगवां ब्लॉक के ग्राम पंचायत सेमरिया में बने पानी टंकी से लोगों को पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। यहां की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। इससे नाराज ग्रामीणों ने रविवार को गांव में प्रदर्शन किया। पाइप लाइन की मरम्मत कराकर पेयजल आपूर्ति बहाल कराने की मांग की।

सेमरिया में वर्ष 2015 में जल निगम से निर्मित पानी की टंकी ग्रामीणों की प्यास बुझाने में अनुपयोगी साबित हो रही है। पेयजल संकट से उबरने के ग्रामीणों को अन्य संसाधनों का सहारा लेना पड़ रहा है। ग्राम पंचायत सेमरिया व ब्लाक मुख्यालय से सटे ग्राम तेलाड़ी के ग्रामीणों की माने तो सेमरिया में स्थापित पानी की टंकी से विगत दो माह से पेयजल की आपूर्ति बाधित है। इससे तेलाड़ी वासियों को भीषण गर्मी में पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। करीब 1.11 करोड़ के लागत से निर्मित पानी की टंकी तेलाड़ी वासियों के लिए अनुपयोगी साबित हो रही है। जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश ब्याप्त है। नाराज ग्रामीणों ने रविवार को प्रदर्शन कर जल निगम के खिलाफ नारेबाजी की। श्याम कुमार शुक्ला ने बताया कि पाइप लाइन की मरम्मत न होने तथा लीकेज होने के कारण पूर्व में ही तेलाड़ी में पानी की आपूर्ति समुचित रूप से नही हो पा रही थी। इस भीषण गर्मी में पेयजल की किल्लत है तो ग्रामीणों को पानी नहीं मिल रहा। कुछ लोग इसी पानी से सिंचाई कर रहे जिससे सभी के घरों में पानी नहीं पहुंच पा रहा। शिकायत के बावजूद ऐसे लोगों पर कार्रवाई नहीं हुई। प्रदर्शन में संतोष कुमार, राजेश कुमार, सुनील, प्रशांत शुक्ला, डब्बल शुक्ल, भोले गौरव, संतोष शामिल रहे।

शैलेन्द्र कुमार मिश्र
Mss न्यूज़
जिला संबाददाता सोनभद्र

Comments

Popular posts from this blog

Shailendra Kumar Mishra News

Shailendra Kumar Mishra

Shailendra Kumar Mishra