Shailendra Kumar Mishra News

डडिहरा मे 6 माह से ट्रांसफर खराब विद्युत  आपूर्ति ठप !

म्योरपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत डडिहरा मे बिगत छह माह से ट्रांसफर खराब पड़े है, जिसके कारण विद्युत आपूर्ति ठप है! ग्रामीणो द्वारा सूचना देने के बावजूद अधिकारीयो के उदासीन रवैया से आपूर्ति बाधित है, जिसके कारण विद्यालयो व अन्य प्रशासनिक कार्यो मे अवरोध पैदा हो गया है तथा शासन के मंशा के अनुसार गांव मे 12 घण्टे बिजली देने का वादा महज अनौपचारिकता प्रतित हो रहा है! गाँव के युवा सपा नेता संत कुमार यादव उर्फ संतु ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारो ने डडिहरा गांव को अम्बेडकर गांव व लोहिया गांव के रूप मे चयनित कर मूलभूत सुविधाओ से आच्छादित किया था परन्तु वर्तमान समय मे स्थिति जर्जर हो चुकी है! इसको  उपयोग मे लाया जाना नितांत आवश्यक है! ग्रामीण रामदेव, आत्मा राम, अयोध्या, तरूण ने अविलम्ब ट्रान्सफर बदलने की गुहार लगाई है!
शैलेन्द्र कुमार मिश्र
जिला संबाददाता सोनभद्र
Mss न्यूज़

Comments

Popular posts from this blog

शैलेन्द्र कुमार मिश्र

सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देते हुए प्रशिक्षक रवि सिंह

Shailendra Kumar Mishra News