Shailendra Kumar Mishra News

म्योरपुर ब्लॉक में बढ़ रही है पेयजल की समस्या।

गर्मी का मौसम आते ही खिसकने लगा जल स्तर।

म्योरपुर विकास खण्ड के रिहंद के तटवर्ती गाँव डडिहरा, टंगापाथर, सोढो,पडरी,कमरीडाढ गांव मे पेयजल संकट गहरा होने लगा है। लोगो को  अभी से रिहंद जलाशय का प्रदूषित पानी पीना पड़ रहा है। जिसके कारण म्योरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र   मे भी इन गाँव के मरीज की संख्या बहुतायत मात्रा में पहुच रही है। कुछ वर्ष पूर्व  इन गांव मे प्रदूषित पानी के सेवन से दर्जनो लोगो की आकस्मिक मृत्यु हो गयी थी और यह मामला शासन के संज्ञान मे था, परन्तु  अभी तक इस दिशा मे कोई कारगर पहल नही किया गया है, जिससे आए दिन स्थितिया बाद से बदतर होती जा रही है और समस्या जश की तश बनी है। युवा सपा नेता संत कुमार यादव उर्फ संतु ने कहा कि यदि  इन गांव मे शुद्ध पेयजल का समुचित प्रबंध नही किया गया तो ग्रामीण शासन प्रशासन के खिलाफ सड़को पर उतरेंगे। सपा नेता ने शुद्ध पेयजल मुहैया कराने जाने की मांग की है ।
शैलेन्द्र कुमार मिश्र
जिला संबाददाता सोनभद्र
Mss न्यूज़

Comments

Popular posts from this blog

शैलेन्द्र कुमार मिश्र

सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देते हुए प्रशिक्षक रवि सिंह

Shailendra Kumar Mishra News