Shailendra Kumar Mishra News

सूखा राहत पैकेट से लाभांवित होंगे 6055

सोनभद्र। यूपी सरकार ने जिले को सूखा प्रभावित घोषित कर दिया है। सरकार ने सूखा प्रभावितों को 45 किग्रा का राहत पैकेट देने का एलान किया है। इसके तहत जिले के 60558 अंत्योदय परिवारों को शासन की इस योजना का लाभ मिलेगा। डीएम अमित कुमार सिंह ने तीनों तहसीलों के एसडीएम को अंत्योदय परिवारों की सूची सत्यापन के लिए भेज दी है। इनमें से जिन परिवारों का नाम राहत पैकेट देने लायक नहीं होगा, उन्हें इसमें से हटा दिया जाएगा।

जिले में पिछले कुछ सालों से औसत बारिश न होने से किसान से लेकर हर वर्ग परेशान हैं। पिछले वर्ष भी जिले में सूखा पड़ा था और इस वर्ष भी यूपी सरकार ने जिले को सूखा प्रभावित घोषित किया है। हाल में ही सरकार ने निर्णय लिया है कि सूखा प्रभावितों को राहत पैकेट वितरित किया जाएगा। यह राहत पैकेट अंत्योदय परिवारों को देना है। इसको लेकर कार्रवाई भी शुरू हो गई है। जिला आपदा राहत कमेटी का गठन मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में किया जा चुका है और राहत पैकेट देने के लिए टेंडर की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। समिति में एडीएम वित्त एवं राजस्व, वरिष्ठ जिला कोषाधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी और जिला अभिहित अधिकारी को शामिल किया गया है, जिनकी बैठक दो दिन पूर्व ही हुई है। इसमें सूखा राहत पैकेट वितरण को लेकर योजना तैयार की गई है। जिला पूर्ति अधिकारी राकेश तिवारी ने बताया कि यूपी सरकार ने अंत्योदय परिवारों को राहत पैकेट देने की घोषणा की है। जिले में 60558 अंत्योदय परिवार हैं। डीएम ने तीनों तहसीलों के एसडीएम को इन परिवारों की सूची सत्यापन के लिए दी है। जो परिवार सूखा से गंभीर रूप से प्रभावित नहीं होंगे, उन्हें योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा। सत्यापन के बाद स्थिति और स्पष्ट हो सकेगी। 

राहत पैकेट में मिलेगा यह सामान 
1- आटा- 15 किग्रा 
2- आलू- 25 किग्रा 
3- सरसों का तेल- तीन किग्रा 
4- देशी घी- एक किग्रा 
5- मिल्क पाउडर- एक लीटर

शैलेन्द्र कुमार मिश्र
Mss न्यूज़
जिला संबाददाता सोनभद्र

Comments

Popular posts from this blog

Shailendra Kumar Mishra News

Shailendra Kumar Mishra

Shailendra Kumar Mishra