कर्मचारियों ने चलाया स्वच्छता अभियान ओबरा(सोनभद्र)। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत अभियान के तहत 1320 मेगावाट क्षमता के ओबरा सी का निर्माण कर रही कोरियन कंपनी के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने नगर के विभिन्न हिस्सों में स्वच्छता अभियान चलाया। कोरियन कंपनी दुसान पावर सिस्टम इंडिया के कर्मियों ने ओबरा सी कार्यालय से रैली निकालकर आंबेडकर चौक, सेक्टर छह सहित कई अन्य क्षेत्रों में स्वच्छता में अपनी सहभागिता दी। इस दौरान कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि लोगों को न तो स्वयं गंदगी फैलानी चाहिए और न ही किसी और को फैलाने देना चाहिए। लोग स्वच्छता के प्रति आगे आएं और समाज में नई मिसाल कायम करें। इस मौके पर कंपनी के स्थानीय प्रमुख बीसी किम एवं महाप्रबंधक प्रशासन जेरी किम, मिनेको, ओएस किम, रामचंद्रन, जयंता, अगिनेश सहित तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।